मोबाइल के अधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंद
मोबाइल के अधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंदमोबाइल के अधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंदमोबाइल के अधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी...

मोबाइल के अधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंद छात्रों को चरित्र निर्माण और एकाग्रता का पढ़ाया पाठ मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंद राजगीर, निज संवाददाता। आयुध निर्माणी नालंदा परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में राजकोट आश्रम की रामकृष्ण मिशन के ओर से छात्रों के लिए चरित्र निर्माण और एकाग्रता के महत्व पर जागरूकता शिविर लगाया गया। स्वामी गुणेशानंद ने छात्रों के समक्ष इन महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य विवेक किशोर ने रामकृष्ण मिशन से आए स्वामी गुणेशानंद, स्वामी रामतत्वानंद और स्वामी सिद्धिप्रदानंद का हरित वसुंधरा और अंगवस्त्र से स्वागत किया। स्वामी गुणेशानंद ने छात्रों को आधुनिक युग में इंटरनेट और मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चरित्र निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य जन्म से ही दैवीय गुणों से परिपूर्ण होता है। ये गुण सत्य, निष्ठा, समर्पण, साहस और विश्वास से जागृत होते हैं, और इन्हें अपने आचरण में लाने से व्यक्ति महान और चरित्रवान बन सकता है। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की बहुमूल्य संपत्ति होते हैं, लेकिन आधुनिकता के दौर में छात्र इंटरनेट और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं और उनमें एकाग्रता की कमी आ रही है। छात्र जीवन में एकाग्रता के महत्व को बताते हुए कहा कि जब तक एकाग्रता नहीं होगी, तब तक किसी भी पाठ या विषय को समझना या याद रखना मुश्किल होता है। इसलिए, ध्यान और योग को भी जीवन में अपनाना चाहिए, ताकि छात्र एक योग्य नागरिक बनकर अपने समाज और देश की सेवा कर सकें। मौके पर कक्षा आठवीं, नौवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रों के साथ-साथ सभी शिक्षक उपस्थित थे। अंग्रेजी शिक्षिका डॉ. सुषमा सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।