वाणिज्य एवं उद्योग परिषद ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता श्याम सुंदर भीमसेरिया ने की और दो मिनट का मौन रखा गया। परिषद ने...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता श्याम सुंदर भीमसेरिया ने की। इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि अमनचैन बहाली के लिए जो भी आवश्यक कदम हो, उसे उठाया जाए। इस प्रकार की निर्मम घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका प्रयास करना चाहिए। परिषद सरकार द्वारा लिये गये हर ठोस निर्णय में साथ खड़ा है।
श्रद्धांजलि सभा में अनूप कुमार ककरानिया, प्रमोद कुमार जाजोदिया, सज्जन शर्मा, दिलीप कुमार तुलस्यान, मुकेश कुमार रूंगटा, महेन्द्र कुमार तुलस्यान, राजीव केजरीवाल, पुरूषोत्तमलाल पोद्दार, उमेश कुमार हिसारिया, कृष्ण कुमार केजरीवाल, श्रवण सर्राफ आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।