Suspicious Death of 27-Year-Old Man in Bihar Eight Named in FIR संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSuspicious Death of 27-Year-Old Man in Bihar Eight Named in FIR

संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, परासी थाना क्षेत्र के बाथे गांव में बुधवार की सुबह 27 वर्षीय युवक रितेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 23 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कलेर, निज संवाददाता। परासी थाना क्षेत्र के बाथे गांव में बुधवार की सुबह 27 वर्षीय युवक रितेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक राजू पासवान का बेटा था और उसका शव गांव में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ कृति कमल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने तत्काल जांच शुरू की और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है और इस आधार पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। परासी थाना अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि रितेश की मौत हत्या थी या आत्महत्या। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी रिंकी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर 8 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। रिंकी ने बताया कि 22 अप्रैल की शाम को ललू कुमार और उषा देवी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने रिंकी के बयान पर एफआईआर दर्ज की है। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 14 कैप्शन- कलेर प्रखंड के परासी थाना क्षेत्र के बाथे गांव में युवक की संदिग्ध मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।