खेल : विमेंस लीग मैच में सीएएल पर्पल व पिंक की जीत
Lucknow News - -सैयद नावेद शेरे मेमोरियल विमेंस क्रिकेट (फोटो) लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अखिलेश दास

डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में सैयद नावेद शेरे मेमोरियल टी-20 विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो लीग मैच खेले गए। इसमें सीएएल पर्पल व सीएएल पिंक ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। सीएएल ब्लैक व सीएएल पर्पल के बीच मुकाबले में पर्पल टीम ने 61 रन से जीत दर्ज की। ब्लैक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएएल पर्पल ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए। अरजु सिंह ने 49 गेंदों में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएएल ब्लैक टीम सात विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। अरजु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में सीएएल पिंक ने सीएएल ब्लू के खिलाफ 33 रनों से मुकाबला जीता। पिंक टीम की ताशु सिंह के 61 और निधि सिंह के नाबाद 42 रन की बदौलत पिंक ने 20 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाए। जवाब में सीएएल ब्लू सात विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। ताशु को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।