आतंकी घटना के विरोध में निकला कैंडल मार्च
करपी, निज संवाददाता। करपी के विभिन्न मोहल्ला से होते हुए जगदेव चौक पर पहुंचकर कैंडल मार्च सभा में तब्दील हो गया।

करपी, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में करपी में बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। भाजपा नेता पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद हो बर्बाद, आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो, आतंकवादियों को फांसी दो, समेत गगन भेदी नारे लगाते हुए स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। करपी के विभिन्न मोहल्ला से होते हुए जगदेव चौक पर पहुंचकर कैंडल मार्च सभा में तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद हिंदुस्तान के प्रत्येक राज्य से लोग जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे हैं। पर्यटन से स्थानीय लोगों को काफी लाभ हो रहा है। लेकिन पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। धर्म पूछ कर की गई हत्या से साबित हो गया कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की तथा आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की गई। कैंडल मार्च में मुकुल पटेल, गुड्डू शर्मा ,रमेश पांडे, शैलेश सिंह, अर्जुन सिंह, उमेश खत्री, शिक्षक रंजीत कुमार ,प्रहलाद कुमार, रामजी कुमार, कमलेश प्रसाद ,सुनील साहू ,अमरजीत कुमार ,रोशन कुमार ,भानु यादव, रवि कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।