बरबीघा के 3 छात्र एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में हुए सफल
बरबीघा के 3 छात्र एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में हुए सफल बरबीघा के 3 छात्र एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में हुए सफल

बरबीघा के 3 छात्र एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में हुए सफल बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता बरबीघा के तीन छात्रों ने एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा परचम लहराया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइनड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की फाइनल परीक्षा में छात्रों के सफल होने से एक्सीलेंस कॉन्वेंट स्कूल में खुशी का माहौल है। निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। तीनों की प्रारंभीक पढ़ाई एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में हुई थी। उन्होंने बताया कि अंबारी के अभिषेक आनंद को एनडीए में ऑल इंडिया 41वीं रैंक मिली है और वे भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। अम्बारी के ही रोहित कुमार ने ऑल इंडिया में 170वीं रैंक लाकर फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयनित हुए हैं। जबकि, मिर्जापुर के कन्हैया कुमार ने सीडीएस की परीक्षा में 42वीं रैंक लाकर फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।