लोहराजपुर के लाल राहुल शेखर ने यूपीएससी में पायी सफलता
लोहराजपुर के लाल राहुल शेखर ने यूपीएससी में पायी सफलतालोहराजपुर के लाल राहुल शेखर ने यूपीएससी में पायी सफलतालोहराजपुर के लाल राहुल शेखर ने यूपीएससी में पायी सफलता

लोहराजपुर का लाल राहुल शेखर ने यूपीएससी परीक्षा में पायी सफलता फोटो : राहुल शेखर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कतरीसराय प्रखंड के लोहराजपुर गांव निवासी डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद के होनहार पुत्र राहुल शेखर ने यूपीएससी की परीक्षा में 242वीं रैंक हासिल कर कामयाबी पायी है। दूसरे प्रयास में इन्होंने सफलता हासिल की है। इनके पिता उतराखंड के पंतनगर में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि, माता पूजा कुमारी सुपौल में कृषि समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। इनकी मां ने बताया कि राहुल शेखर ने पहली से पांचवीं कक्षाओं तक की पढ़ाई देहरादून से की। जबकि, छठी से बारहवीं कक्षाओं तक की पढ़ाई नैनिताल सैनिक स्कूल से की। कानपुर से आईआईटी की पढ़ाई पूरी की। दो साल से राहुल शेखर दिल्ली पीएमओ ऑफिस में कार्यरत है। एक भाई और एक बहन है। बहन डॉ. आकृति बल्लभ उतराखंड के पंतनगर में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।