देश में रहकर पाकिस्तान की दलाली करने वाले ज्यादा खतरनाक, पहलगाम हमले पर क्या बोले हिमंत बिस्वा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि आतंकवादियों ने संभवतः पहली बार धर्म पूछकर लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने इस बर्बर हमले की निंदा की है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से ज्यादा खतरनाक वे लोग हैं जो देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, “पहलगाम में जो घटना हुई वह बेहद चिंताजनक है। इसकी निंदा करने के लिए कोई भाषा नहीं है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने 7 दिन पहले ही हिंदुओं को धमकाया था और उसके ठीक बाद यह घटना हुई है।”
सीएम हिमंत ने आगे कहा कि देश में रहकर हिंदुओं के विभाजन की साजिश रचने वाले लोग पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा, “हमें समझना चाहिए कि पाकिस्तान के सामने कोई कोई ओबीसी नहीं है, कोई SC नहीं है, कोई ST नहीं है, सिर्फ एक हिंदू है। हमारे देश के अंदर कुछ पार्टियां और कुछ नेता हिंदुओं के बीच में जाति ढूंढते हैं लेकिन जब आतंकवादी आते हैं तो वह किसी की जाति नहीं पूछते। वह सिर्फ धर्म पूछते हैं। तो यह चिंताजनक बात है।
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान तो दोषी है ही। लेकिन जो पाकिस्तान का ठेका लेकर भारत में हिंदुओं को विभाजन करने की कोशिश करते हैं वह और ज्यादा दोषी है। हमें पाकिस्तान को भी और पाकिस्तान के दोस्तों को भी अपनी क्षमता दिखाने का समय आ गया है। मेरा विश्वास है कि देशवासी इन लोगों को जरूर सबक सिखाएंगे।” इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भी लिखा, “पाकिस्तान तो हमारा दुश्मन है ही लेकिन उससे भी ज्यादा खतरनाक लोग हुए हैं जो देश में रहकर पाकिस्तान की दलाली करते हैं।”
बता दें कि पहलगाम में हुआ हमला जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है। पर्यटकों पर हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कई गुणा ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में आतंकी हमले के घायल लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बैसरन मैदान के प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा भी किया, जहां हमला हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी की बैठक भी बुलाई गई है।