आतंकियों को ऑन द स्पॉट मारो, पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिवार की मांग; टॉप 5 न्यूज
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के चाचा भगवान दास ने कहा है कि आतंकवादियों को ऑन द स्पॉट मार दिया जाना चाहिए चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो।
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं हमले में 17 लोग घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर लोग सैलानी थे और मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाने जाने वाले घाटी के इस इलाके में घूमने के लिए आए थे जिनपर आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसा दीं। पीड़ितों के परिजनों ने इस नृशंस कृत्य के लिए कठोर सजा के मांग की है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली वापस लौटने से पहले पहलगाम के उस बैसरन मैदान का दौरा किया जहां आतंकी हमला हुआ था।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
आतंकियों को ऑन द स्पॉट मारो, पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों की मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा, 17 लोग हमले में घायल हो गए। दहशतगर्दों ने पहलगाम घूमने आए पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली बरसाई। इस हमले से देशभर में गुस्सा है और जल्द बदला चाहता है। पीड़ितों के परिजनों ने भी इस नृशंस कृत्य के दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग की है। हमले में मारे गए नीरज उधवानी के चाचा भगवान दास ने कहा कि आतंकवादियों को ऑन द स्पॉट मार दिया जाना चाहिए, चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो। पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली लौटने से पहले उस जगह पहुंचे अमित शाह, जहां आतंकियों ने खेला खूनी खेल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली वापस लौटने से पहले पहलगाम के उस सुदूर बैसरन मैदान का दौरा किया, जहां आतंकी हमले में मंगलवार को 26 लोगों की मौत हो गई थी। गृह मंत्री ने वहां पहुंचकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों और देशवासियों को आश्वासन दिया कि आतंकवादियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। शाह हेलिकॉप्टर से बैसरन पहुंचे थे क्योंकि इस घास के मैदान तक मोटर वाहन से नहीं पहुंचा जा सकता है। वहां या तो लोग पैदल जाते हैं या खच्चर की सहायता से पहुंचते हैं। यह मुख्य पहलगाम से करीब 5 किलो मीटर दूर है। पढ़ें पूरी खबर…
पिता ने मांगा इंसाफ, मां का बुरा हाल;अकेले कमाने वाले थे पहलगाम में मारे गए आदिल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। आतंकियों ने कथित तौर पर लोगों से उनका धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला। इस नृशंस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, वहीं कई अन्य लोग घायल हैं। पहलगाम के बेसरन में हुए इस हमले में एक स्थानीय शख्स आदिल हुसैन की भी मौत हो गई है। आदिल अनंतनाग के ही रहने वाले थे और पर्यटकों को घोड़े पर बिठाकर घाटी की सैर कराने का काम किया करते थे। आदिल परिवार के इकलौते कमाने वाले शख्स थे और परिवार का एकमात्र सहारा भी थे। उनकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जहां एक तरफ उनके भाई इंसाफ की मांग कर रहे हैं, वहीं उनकी मां के आंसुओं को देख लोगों के दिल पसीज रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
पहलगाम हमले से खुश नौशाद देवी-देवताओं पर भी कर चुका गंदी बातें, चाहता था हिंसा
पहलगाम हमले को लेकर खुशी जाहिर करने वाले मोहम्मद नौशाद को झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा नहीं है कि पहली बार उसने इस तरह की भड़काऊ बातें की थीं। कासिम उर्फ नौशाद के एक्स हैंडल को खंगालने पर पता चलता है कि वह आए दिन नफरती बातें लिखता था। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया यूजर्स झारखंड पुलिस से उसकी शिकायत कर चुके थे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना पर जहां देशभर में लोग आक्रोशित हैं तो नौशाद ने खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट की। पढ़ें पूरी खबर…
पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान से खेलने की दुहाई देने वालों को लगाई लताड़
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आरसीबी के पूर्व स्टार श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ सभी खेल संबंधों को खत्म करने की मांग की है। उन्होंने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को बहाल करने की वकालत करने वालों को भी जमकर लताड़ लगाया है। आतंकी हमले से आक्रोशित श्रीवत्स ने कहा कि बेगुनाह भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल जैसा बन गया है। भारत को इसका जवाब बल्ले या गेंद से नहीं, बल्कि जीरो टॉलरेंस के साथ देनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…