पहलगाम हमले पर 'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले नौशाद से पटना धमाके पर भी पूछताछ, देवबंद में तालीम
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर बधाई देने के मामले में पुलिस ने बोकारो से मो नौशाद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर बधाई देने के मामले में पुलिस ने बोकारो से मो नौशाद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बुधवार को बालीडीह थाना क्षेत्र के मकदुमपुर मिल्लतनगर स्थित घर से हुई। उसपर देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, इसी मामले में रांची के सुखदेवनगर थाने में भी केस दर्ज किया गया है। रांची पुलिस भी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
पुलिस की जांच में यह सामने आई है कि नौशाद दुबई में रहने वाले भाई के नाम से आवंटित सिम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाता है। इसके जरिए वह लगातार देशविरोधी पोस्ट करता था। 22 अप्रैल को उसने पहलगाम में हुए हमले के बाद एक्स पर पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की और लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई दी।
इस पोस्ट के वायरल होते ही खलबली मच गई। मामला पुलिस मुख्यालय से बोकारो एसपी तक पहुंचा। इसके बाद एसपी ने एसआईटी का गठन किया। टीम ने नेटवर्क को खंगालते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
बिहार के दरभंगा का मूल निवासी है
नौशाद मूल रूप से बिहार के दरभंगा का है। पिछले कई दशक से बोकारो के मकदुमपुर में पिता मोहम्मद मुस्ताक के साथ रह रहा था। पिता बीएसएल से रिटायर्ड हुए हैं। नौशाद ने मिल्लतनगर मखदुमपुर मस्जिद में आठ वर्ष के उम्र तक तालीम ली। इसके बाद वह बोकारो के चंद्रपुरा, हजारीबाग के पेलावल, धनबाद के पाथरडीह और यूपी के देवबंद स्थित दारूल उलूम में तालीम लेकर मुफ्ती बना। इसके बाद वह लंबे समय तक पश्चिम बंगाल में रहा।
झारखंड एटीएस नौशाद से कर रही पूछताछ
बोकारो से गिरफ्तारी के बाद झारखंड एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। इधर, पुलिस और एटीएस पटना गांधी मैदान में हुए सीरियल ब्लास्ट में भी नौशाद का कनेक्शन खंगालने में जुटी है। पटना धमाके को लेकर भी उससे पूछताछ की जा रही है। पटना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड तहसीन बिहार के समस्तीपुर का था, जिसका ब्लास्ट से पहले और बाद में बोकारो के सिटी सेंटर में ठिकाना रहा था। इधर, झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि देशद्रोह जैसे संगीन मामले में गिरफ्तार नौशाद के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी।