श्रेयस अय्यर पर PBKS ने लुटाए थे 26.75 करोड़, टीम को टॉप-2 में पहुंचाकर वसूलवा दिया; कोच पोटिंग कप्तानी पर हुए फिदा
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब उन्होंने इतिहास रचते हुए टीम को 11 साल बाद आईपीएल के लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप-2 में पहुंचा दिया है। पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।

उसने खिलाड़ियों का भरोसा कमाया है। उसमें कप्तानी के लिए चिंगारी है। ये शब्द हैं पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रहे रिकी पोन्टिंग के। और ये शब्द किसके लिए हैं? श्रेयस अय्यर के लिए। वही अय्यर जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। वही अय्यर जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पोटिंग अय्यर की कप्तानी पर फिदा हैं। संतुष्ट हैं कि टीम ने अय्यर पर जो निवेश किया, उसको उन्होंने वसूलवा दिया है।
पंजाब किंग्स ने सोमवार को आईपीएल लीग स्टेज के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह टीम 11 साल बाद पहली बार आईपीएल में लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर फिनिश किया है। फिलहाल पर 19 अंक के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। मंगलवार को आरसीबी बनाम एसएसजी मुकाबले से तय होगा कि पंजाब लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप पर रहेगी या दूसरे नंबर पर। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। टीम की दशा बदलने का श्रेय अय्यर को देते हुए उन्होंने कहा कि उसमें 'कप्तानी की चिंगारी' है।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में जोश इंग्लिश और प्रियांश आर्य के अर्धशतकों और कप्तान श्रेयस अय्यर की 16 गेंद में 26 रन की नाबाद पारी की बदौलत 7 विकेट से मैच जीत लिया।
मैच के बाद पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व की तारीफ की और उनके ऊपर फ्रेंचाइजी की तरफ से खर्च किए गए भारी भरकम 26.75 करोड़ रुपये को उचित ठहराया।
पोटिंग ने कहा, 'हमने उस पर जो पैसे खर्च किए, उससे साफ था कि हम उसे यहां चाहते थे। उसने शानदार ढंग से आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उसने खिलाड़ियों का भरोसा कमाया और यह एक बड़ी बात है। उसके अंदर कप्तानी के लिए चिंगारी है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।