कानपुर देहात में सड़क किनारे पड़ा मिला शव, हाथ पर लिखा है एम-रजत
Kanpur News - कानपुर देहात के नसरतपुर गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। शव पर चोटों के निशान हैं और पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात वाहन की चपेट में...

कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव के पास सड़क किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस की छानबीन में उसके पास से पहचान का कोई अभिलेख नहीं मिला। इससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव के सामने सड़क किनारे खुमानपुरवा मोड के पास मंगलवुार को एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह व बारा चौकी प्रभारी संजय वर्मा मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। तलाशी में उसके पास से पहचान का कोई अभिलेख आदि नहीं मिला। इससे प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक के हादसे का शिकार होने की संभावना जताकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि मृतक के शरीर पर काली पैंट व पीले रंग की शर्ट व काला अंडरवियर मिला है। उसके दाहिने हाथ में अंग्रेजी में एम. अक्षर के आगे रजत लिखा पाया गया है। मृतक की पहचान का प्रयास व छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।