Tragic Accident Couple Dies After Being Run Over by Trailer in Rajapur चित्रकूट में ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपति की मौत , Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsTragic Accident Couple Dies After Being Run Over by Trailer in Rajapur

चित्रकूट में ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपति की मौत

Chitrakoot News - राजापुर में एक बाइक सवार दंपति ओवरटेक करते समय ट्रेलर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फतेहपुर जिले के रहने वाले थे और ससुराल से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने शवों की शिनाख्त के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 27 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपति की मौत

चित्रकूट। राजापुर कस्बा स्थित लूपलाइन चौराहे से यमुना पुल के बीच एक ढाबे के पास कौशांबी मार्ग पर बाइक सवार दंपति ओवरटेक कर निकलने के चक्कर में ट्रेलर के नीचे आ गए। ट्रेलर ने दोनों को रौंद डाला। इससे दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक फतेहपुर जनपद के रहने वाले थे। बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने गांव में सूचना देकर दोनों के शव की शिनाख्त कराई। सूचना पाकर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 42 वर्षीय मनोज उर्फ टिंकू बेड़िया अपनी 40 वर्षीया पत्नी ललिता के साथ बाइक से सोमवार को ससुराल राजापुर थाना क्षेत्र के गनींवा आया था।

यहां ससुराल में मनोज का साला धीरेन्द्र 17 मई को सड़क हादसे में घायल हो गया था। इसे देखने मनोज व ललिता गनीवां आए थे। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे मनोज व पत्नी ललिता बाइक से वापस गांव रामपुर जा रहे थे। राजापुर कस्बे में लूप लाइन चौराहा से यमुना पुल के बीच ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान दोनों लोग नीचे आ गए और कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए बाइक के नंबर का सहारा लिया। बाइक रामपुर की निकली। काफी देर बाद दोनों की शिनाख्त हो पाई। सूचना पाकर गनीवां से मनोज के ससुरालीजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।