रिश्वतखोर सैनिक कल्याण अधिकारी शुक्ला की सेवाएं समाप्त
रिश्वतखोर सैनिक कल्याण अधिकारी शुक्ला की सेवाएं समाप्त सैनिक कल्याण निदेशालय की रिपोर्ट के आधार

देहरादून। अपने ही विभाग के कर्मचारी से उसकी सेवा विस्तार के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण् अधिकारी ले.कर्नल सुबोध शुक्ला (सेनि) की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। मंगलवार को सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इसके आदेश किए। शुक्ला को 24 मई को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। सैनिक कल्याण विभाग में उपनल के जरिए कार्यरत पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र ने विजिलेंस से शुक्ला की शिकायत की थी। उनका कहना था कि सेवा विस्तार के लिए उनसे 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। गोपनीय जांच में विजिलेंस ने आरेाप को सही पाया।
ट्रैप टीम के जरिए किए गए आपरेशन में शुक्ला को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल ग्वाड़ी ने बीते रोज शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी थी। सैनिक कल्याण सचिव के अनुसार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का पद संविदा आधारित पद है। शुक्ला को 14 जुलाई 2022 को सशर्त नियुक्ति दी गई थी। शुक्ला की संविदा सेवा/अनुबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। -- भ्रष्टाचारियों के खिलाफ यहां करें शिकायत यदि कोई सरकारी विभागों का अधिकारी-कर्मचारी दबाव बनाकर रिश्वत मांग रहा है। तो डरें नहीं और न ही उसे पैसे दें। इसकी तत्काल सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत करें। सतर्कता अधिष्ठान ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर-1064 जारी किया है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर-9456592300 पर संपर्क किया जा सकता है। यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की हुई तो उसकी शिकायत भी हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।