MP Weather: मॉनसून के पहुंचने से पहले जमकर बरसेंगे मेघ, भोपाल समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश-आंधी पर अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मध्य प्रदेश में मई के आखिरी हफ्ते में प्री-मॉनसून बारिश का दौर चल रहा है। बरसात के बाद लोगों को काफी राहत मिल रही है।
MP Weather: मध्य प्रदेश में मॉनसून के पहुंचने से पहले बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की बात मानें तो 28 मई से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार, भोपाल सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी के साथ-साथ ही ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मध्य प्रदेश में मई के आखिरी हफ्ते में प्री-मॉनसून बारिश का दौर चल रहा है। बरसात के बाद लोगों को काफी राहत मिल रही है। मौसम विभाग की बात माने तो इस साल 2025 में मॉनसून के दौरान प्रदेशभर में जमकर बारिश होगी।
इसके अलावा, आंधी के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेश में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश का दौर जारी है।
भोपाल सहित इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल समेत अलीराजपुर, उज्जैन, खरगोन, इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल,शहडोल, मैहर, सिवनी, पन्ना, बुरहानपुर,अनूपपुर, रायसेन, रतलाम, खंडवा, छिंदवाड़ा, नीमच, सिंगरौली, सीहोर, मंदसौर,कटनी, दमोह, मऊगंज आदि में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट
मौसम विभाग की बारिश के साथ-साथ आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील इलाकों में विशेषतौर से सतर्कता बरती जा रही है। इसी के साथ ही नदियों के किनारे रह रहे लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
बारिश के बाद तापमान में गिरावट
मध्य प्रदेश के कई शहरों में विगत दिनों से बारिश का दौर जारी है। बरसात के बाद कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को तपती और उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। हालांकि, बरसात के बाद लोगों को कई मुशिकलों का भी सामना करना पड़ा। सड़कों पर जलभराव की वजह से राहगिरों को काफी दिक्कतें हुईं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।