जौनपुर में लगातार तीसरे दिन मर्डर, परीक्षा देने जा रहे बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या
यूपी के जौनपुर में लगातार तीसरे दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। ट्रिपल मर्डर और महिला की हत्या के बाद बुधवार को बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

यूपी के जौनपुर में लगातार तीसरे दिन हत्या से सनसनी फैल गई है। सोमवार को ट्रिपल र्मडर और मंगलवार को महिला की गोली मारकर हत्या के बाद बुधवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के समीप परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छlत्र की सरेराह चाकू गोदकर हत्या दी गई। लबे रोड दिनदहाड़े हुई हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मारा गया 22 वर्षीय अनुज यादव मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है। घत्या के पीछे पड़ोसियों से पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है।
बताया जाता है कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के भोला यादव का दूसरे नम्बर का बेटा अनुज यादव शहर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज पचहटिया में बीफार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षा देने जा रहा था। वह सुबह सात बजे घर से परीक्षा देने बाइक से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुरनी गांव के पंचायत भवन के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार को देखकर अपनी बाइक छोड़कर सामने के मिक्सर प्लांट की तरफ भागा।
इस बाइक सवारों ने दौड़ाकर अनुज को दबोच लिया और हाइवे के किनारे प्लांट के जेनरेटर की आड़ में ले जाकर उसके गले के बाई ओर कनपटी के पास चाकू घोप कर हत्या कर दी। सड़क पर खड़े लोग दूर से सनसनीखेज वारदात को देखते रहे। सड़क के उस पार एक चरवाहा लाठी लेकर ललकारते हुए दौड़ाया तो हमलावर बाइक स्टार्ट कर मछलीशहर की तरफ भाग गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व सुजानगंज के यजुवेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया है। मौके पर पहुंची अनुज की मां व बहन को थाने लाकर मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी है।