Murder for the third consecutive day in Jaunpur B Pharma student going to take exam stabbed to death in broad daylight जौनपुर में लगातार तीसरे दिन मर्डर, परीक्षा देने जा रहे बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMurder for the third consecutive day in Jaunpur B Pharma student going to take exam stabbed to death in broad daylight

जौनपुर में लगातार तीसरे दिन मर्डर, परीक्षा देने जा रहे बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या

यूपी के जौनपुर में लगातार तीसरे दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। ट्रिपल मर्डर और महिला की हत्या के बाद बुधवार को बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, सिकरारा (जौनपुर)Wed, 28 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
जौनपुर में लगातार तीसरे दिन मर्डर, परीक्षा देने जा रहे बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या

यूपी के जौनपुर में लगातार तीसरे दिन हत्या से सनसनी फैल गई है। सोमवार को ट्रिपल र्मडर और मंगलवार को महिला की गोली मारकर हत्या के बाद बुधवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के समीप परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छlत्र की सरेराह चाकू गोदकर हत्या दी गई। लबे रोड दिनदहाड़े हुई हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मारा गया 22 वर्षीय अनुज यादव मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है। घत्या के पीछे पड़ोसियों से पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है।

बताया जाता है कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के भोला यादव का दूसरे नम्बर का बेटा अनुज यादव शहर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज पचहटिया में बीफार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षा देने जा रहा था। वह सुबह सात बजे घर से परीक्षा देने बाइक से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुरनी गांव के पंचायत भवन के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार को देखकर अपनी बाइक छोड़कर सामने के मिक्सर प्लांट की तरफ भागा।

ये भी पढ़ें:जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और 2 बेटों की बेरहमी से हत्या, DVR भी खोल ले गए

इस बाइक सवारों ने दौड़ाकर अनुज को दबोच लिया और हाइवे के किनारे प्लांट के जेनरेटर की आड़ में ले जाकर उसके गले के बाई ओर कनपटी के पास चाकू घोप कर हत्या कर दी। सड़क पर खड़े लोग दूर से सनसनीखेज वारदात को देखते रहे। सड़क के उस पार एक चरवाहा लाठी लेकर ललकारते हुए दौड़ाया तो हमलावर बाइक स्टार्ट कर मछलीशहर की तरफ भाग गए।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व सुजानगंज के यजुवेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया है। मौके पर पहुंची अनुज की मां व बहन को थाने लाकर मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |