Train Cancellations Caused by TRT Work Affect Passengers between Rourkela and Tata Nagar राउरकेला टाटा, इस्पात ,टाटा इतवारी सहित आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रही , यात्रियों को हुई परेशानी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTrain Cancellations Caused by TRT Work Affect Passengers between Rourkela and Tata Nagar

राउरकेला टाटा, इस्पात ,टाटा इतवारी सहित आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रही , यात्रियों को हुई परेशानी

चक्रधरपुर रेल मंडल के गमहरिया स्टेशन पर टीआरटी कार्य के कारण राउरकेला और टाटानगर के बीच पिछले दो हफ्तों में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कई ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 28 May 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
राउरकेला टाटा, इस्पात ,टाटा इतवारी सहित आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रही , यात्रियों को हुई परेशानी

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के गमहरिया स्टेशन के बीच टीआरटी कार्य की लेकर चल रहे कार्य का कारण पिछले दो सप्ताह से राउरकेला और टाटानगर के बीच यात्रियों के लिए मुश्किल भरा सफर साबित हो रहा है। बुधवार को लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का समस्या करना पड़ा। चंद ट्रेनों को छोड़ दें तो आज दिनभर अप लाइन में कोई ट्रेन नहीं है जिसके फलस्वरूप यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेनों के आने का इंतजार करना पड़ा। हालांकि रेलवे की और से गमहरिया सीनी के बीच टीआरटी कार्य को लेकर कई ट्रेनों के रद्द रहने की घोषणा पहले से कर दी गई है ।

आज टाटा और राउरकेला की और जाने वाले कई यात्री चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के इंतजार में बैठे थे। इस मार्ग में टीआरटी कार्य को लेकर आगामी 28 जून तक यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा। आज ट्रेन नम्बर 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस रद्द रही जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह ट्रेन आगामी 31 मई, 4, 7,11,14, 18 ,21, 25 और 28 जून को भी रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 12021/12020 हावड़ा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 68003/68004 टाटा गुआ टाटा मेमू पैसेंजर और ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटा राउरकेला टाटा मेमू भी आज रद्द रही जिसकें चलते टाटानगर की और से गुआ और बड़बिल और जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ये ट्रेनें भी आगामी 31 मई, 4, 7 ,11,14,18, 21, 25 और 28 जून को रद्द रहेगी। वहीं टीआरटी कार्य को लेकर इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर और राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है वही, उत्कल एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।