चाई महोत्सव 3 जून से
जयहरीखाल प्रखंड के ग्राम चाई में 3 से 5 जून तक चाई ग्रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह उत्सव अपनी स्थापना के 16 वर्ष पूरे कर रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ऋषि कंडवाल और विशेष अतिथि...

जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम चाई में चाई ग्रामोत्सव का आयोजन 3 से 5 जून तक किया जायेगा। इस वर्ष यह उत्सव अपनी स्थापना के सोलह वर्ष पूरे कर रहा है। आयोजन समिति के सदस्य डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन समारोह में सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल मुख्य अतिथि व नगर पालिका अध्यक्ष रूद्रप्रयाग संतोष रावत विशिष्ट अतिथि होंगे। द्वितीय दिवस पर आयोजित होने वाले बौद्धिक विचार विमर्श को समाज सेवी प्रकाश कोठारी व डा. सतीश कालेश्वरी संबोधित करेंगे। अंतिम दिवस पर कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेंद्र रावत मुख्य अतिथि व भू वैज्ञानिक डा. महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट विशिष्ट अतिथि होंगे।
कहा कि महोत्सव में संस्कृति विभाग उत्तराखंड की टीम की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जायेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।