Chakradharpur Railway Pilots Demand Transfer Amidst Unresolved Issues ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के पैनल में छूटे लोको पायलट डीआरएम कार्यालय से बेरंग लौटे, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Railway Pilots Demand Transfer Amidst Unresolved Issues

ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के पैनल में छूटे लोको पायलट डीआरएम कार्यालय से बेरंग लौटे

चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको पायलटों में रोष है क्योंकि आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर की पैनल को ओवरलुक कर बाद के पैनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर किया गया है। डीआरएम तरुण हुरिया ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 28 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के पैनल में छूटे लोको पायलट डीआरएम कार्यालय से बेरंग लौटे

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों का आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर की पैनल को ओवरलुक कर बाद के पैनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर कर दिए जाने को लेकर लोको पायलटों में रोष देखा जा रहा है। हालांकि इस बात की शिकायत लोको पायलटों के द्वारा चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया से किए जाने के बाद उन्होंने पैनल में छूटे लोको पायलटों का जल्द स्थानांतरण किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन लगभग डेढ़ माह बीत जाने का बाद भी आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के पैनल में छूटे लोको पायलटों का ट्रांसफर नहीं हुआ है। आज लगभग आधा दर्जन लोको पायलट चक्रधरपुर के डीआरएम से मुलाकात कर इसकी शिकायत करने के लिए आए थे लेकिन डीआरएम के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण वे बेरंग वापस लौट गए।

आज चक्रधरपुर डागुआपोशी, जुरुली सहित कई अन्य लॉबी के लोको पायलट चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।