Karate Summer Camp Organized by Japan Karate Association in Chaibasa एक दिवसीय कराटे समर कैम्प 1जून को, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKarate Summer Camp Organized by Japan Karate Association in Chaibasa

एक दिवसीय कराटे समर कैम्प 1जून को

चाइबासा में 1 जून को जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा एक दिवसीय कराटे समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 28 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
एक दिवसीय कराटे समर कैम्प 1जून को

चाइबासा।जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा एक दिवसीय कराटे समर कैंप का आयोजन संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में 1 जून को आयोजन किया गया है। यह जानकारी सेंसाइ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि कैम्प सुबह 6 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक चलेगा । उक्त एक दिवसीय कराटे समर कैंप जेकेएआई झारखंड चाईबासा ब्रांच के द्वारा आयोजित की जाएगी। इस समर कैंप में जेकेएआई झारखंड के पंजीकृत इच्छुक नए एवं पुराने कराटेकार व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के छात्र एवं छात्राएं शामिल हो सकते है। उन्होंने कहा कि कराटे के किहोन,काता, कुमीते के साथ-साथ सेलफ डिफेंस ,बॉडी फिटनेस, नानचाकू, कंसंट्रेशन गेम एवं कई गतिविधियां कैंप में कराई जाएगी।

कुछ गतिविधियों का प्रतियोगिता भी होगा साथ ही साथ उसमें जीतने वालों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट नॉन चाकू का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उसे स्पेशल नॉन चाकू का ट्रेनिंग दिया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।