Groundbreaking Ceremony for Litigation Shed Beautification and Strengthening in District Court लिटिगेशन शेड कामों का हुआ शुभारंभ, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsGroundbreaking Ceremony for Litigation Shed Beautification and Strengthening in District Court

लिटिगेशन शेड कामों का हुआ शुभारंभ

जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता और डीएम मयूर दीक्षित ने लिटिगेशन शेड के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके लिए 31 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। जिला न्यायाधीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 28 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
लिटिगेशन शेड कामों का हुआ शुभारंभ

जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता एवं डीएम मयूर दीक्षित ने विधि-विधान से लिटिगेशन शेड के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। लिटिगेशन शेड के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को अनटाइड मद से वर्ष 2025-26 के तहत 31 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बहुप्रतीक्षित काल के बाद तथा वास्तविक मांग लिटिगेशन शेड के कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि न्याय से संबंधित कार्यों को विपरीत परिस्थितियों में तथा विधि के दायरे में रहकर संयम से करना ही एक सामान्य मनुष्य से भिन्न करता है।

कहा कि उनके द्वारा समन्वय बनाकर सभी समस्याओं को हल किये जाने के प्रयास किये गये। जिला बार एसोसिएशन और न्याययिक कार्यालय समन्वय बनाकर कार्य करें। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला न्यायाधीश के निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है। डीएम न ईई लघु सिंचाई को लिटिगेशन शेड के सौंदर्यीकरण कार्य लम्बे समय तक चलने वाले तथा गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये गये। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कार्यों की देख-रेख करने को कहा गया। इस अवसर पर अपर जिला जज नसीम अहमद, कुटुम्ब न्यायाधीश जज अब्दुल कय्यूम, मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट मिथलेश पाण्डेय, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन टिहरी अनिल शर्मा, सचिव सीएस राणा, न्याययिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सजवाण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी, सिविल जज (सीडी) मोहम्मद याकूब, अपर सिविल जज आफिया मतीन सहित अधिवक्ताओं में जयप्रकाश पाण्डेय, देवेन्द्र दुमोगा, बीना सजवाण, राजपाल मियां, जगजीत सिंह नेगी, अमित उपाध्याय, रोशन आर्य आदि अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।