Two-Day Workshop on ICT in Teaching at Rath College Paithani शिक्षिण की नवीन विधियों की दी जानकारी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTwo-Day Workshop on ICT in Teaching at Rath College Paithani

शिक्षिण की नवीन विधियों की दी जानकारी

राठ महाविद्यालय पैठाणी में बीएड के छात्रों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा. ललित मोहन तिवारी ने फ्लिप्ड और ब्लेंडेड लर्निंग की विधियों पर प्रकाश डाला। छात्रों को गूगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 28 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षिण की नवीन विधियों की दी जानकारी

राठ महाविद्यालय पैठाणी में बीएड विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं के लिए शिक्षण में आईसीटी के नवीन प्रतिमान विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को कई जानकारियां दी गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता पीजी कॉलेज गोपेशवर के शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. ललित मोहन तिवारी ने फ्लिप्ड लर्निंग, ब्लेंडेड लर्निंग जैसे शिक्षण की नवीन विधियों से परिचित करवाते हुए विभिन्न ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज़, गूगल क्लासरूम, गूगल फॉर्म, ऑनलाइन क्विज, गूगल मीट, पावर पॉइंट् प्रेजेंटेशन, यू ट्यूब चैनल का निर्माण, कंटेंट क्रिएशन, एडिटिंग, अपलोडिंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों पर मूल्यवान व्याख्यान दिए गए और छात्रों से अभ्यास करवाया।

उन्होंने इन तकनीकी सुविधाओं का उपयोग करते हुए विशेष सावधानियां बरतने का सुझाव भी दिया। छात्राध्यापक गौरव रावत और छात्राध्यापिका करिश्मा डोभाल द्वारा दोनों दिवसों के विभिन्न सत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी, बीएड विभागाध्यक्ष डा. प्रवेश कुमार मिश्रा, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. मनोज कुमार सिंह, डा. दुर्गेश नंदिनी, डा. उमेश चंद्र बंसल, डा. प्रदीप कुमार, साक्षी बंसल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।