हर पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे दस पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए जनपद में होगा पौधरोपण पौधरोपण अभियान का भी आयोजन जिलेभर में किया जाएगा। सीडीओ ने अभियान को लेकर आय

विश्व पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए इस बार पौधरोपण अभियान का भी आयोजन जिलेभर में किया जाएगा। सीडीओ ने अभियान को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि हर पोलिंग बूथ पर दस पौधे जबकि पूरे जिले में दस हजार पौधों लगाएं जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुधवार को अफसरों के साथ बैठक करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जून व जुलाई में पौधरोपण के लिए भौगोलिक परिस्थितियों व जलवायु को देखते हुए ही पौधे चिह्नित कर पौधरोपण किया जाएगा। बारिश की हर एक बूंद और हर वोट अमूल्य है, की थीम पर 5 जून से 20 जुलाई तक यह अभियान चलाया जा रहा है।
हर मतदेय स्थल 10 पौधे व जिला स्तर पर दस हजार पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 25 जुलाई को भी वृहद स्तर पर पौधरोपण होगा। सभी उपजिलाधिकारी, बीडीओ और जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग की नर्सरी से पौध उपलब्ध करते हुए इस अभियान को सफल बनाने को लेकर तैयारी कर ली जाए। जहां पौधरोपण किया जाना है, वहां अभी से गड्ढ़े बनाएं जाए। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय, नजदीकी मतदेय स्थलों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य स्थानों में पौधरोपण किया जाए। पौधरोपण के दौरान वहां मौजूद लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। सभी एसडीएम निर्देश दिए है कि अपने स्तर से क्षेत्रीय अफसरों के साथ इस बाबत बैठक कर मतदाता जागरूकता व पौधरोपण की देखभाल के लिए कार्ययोजना तैयार कर जिला निर्वाचन दफ्तर को प्रस्तुत करें। पौधरोपण करते समय जियो टैग फोटोग्राफ भी करवाई जाए। बैठक में एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, डीएफओ सिविल पवन नेगी, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान कुलदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।