पेयजल समस्या को गंभीरता से हल करें:डीएम
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने वर्चुअल बैठक में पेयजल संकट और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को पेयजल समस्या वाले गांवों की पहचान कर नियमित टैंकर भेजने के...

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पेयजल संकट और पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अफसरों को पेयजल समस्या वाले गांवों को चिन्हित करते हुए वहां नियमित रूप से पानी के टैंकर भेजने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि पेयजल को लेकर आ रही जन शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लें। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अफसरों को पेयजल की समस्या वाले गांवों में ग्राउंड सर्वे करवाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल समस्याओं की जानकारी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि अब तक पेयजल कंट्रोल रूम में कुल 131 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 126 का निस्तारण किया जा चुका है और शेष 5 शिकायतों का जल्द भी जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में डीएम ने संबंधित अफसरों को इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ मनविंदर कौर, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान पीके सैनी, जल निगम मो. मीशम, एसडीएम रेखा आर्य, अनिल चन्याल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।