हरदोई में स्टाफ नर्स के घर का ताला तोड़कर 11 लाख की चोरी
Hardoi News - हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर नेक्सेरा कॉलोनी में चोरों ने स्टाफ नर्स अर्पण शुक्ला के घर में घुसकर 11 लाख रुपये की चोरी की। अर्पण की नाइट ड्यूटी के दौरान चोरों ने ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुराई। स्थानीय...
हरदोई। हरदोई-शाहजहांपुर रोड स्थित नेक्सेरा कॉलोनी में चोरों ने स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़कर घर में रखी जेवरात व नकदी समेत 11 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला। पाली कस्बा के मोहल्ला बेनीगंज निवासी अर्पण शुक्ला हरदोई में स्टाफ नर्स हैं। करीब नौ वर्ष पहले हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर स्थित नेक्सरा कॉलोनी में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। अर्पण शुक्ला के मुताबिक इन दिनों उनकी मेडिकल कॉलेज में नाइट ड्यूटी चल रही है। इसके चलते सोमवार शाम को वह नाइट ड्यूटी में गए थे। उनकी पत्नी प्रिया शाहजहांपुर जनपद में एक कार्यक्रम में गईं थीं।
घर में ताला लगा हुआ था। सोमवार रात में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात व नगदी पार कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इनसेट पुलिस चौकी पर उठे सवालिया निशान, नहीं करती गश्त नेक्सरा कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि जिस कॉलोनी में चोरी हुई है, यहां से कुछ ही दूरी पर पिहानी पुलिस चौकी पिहानी रोड पर है। आरोप है कि कॉलोनी में पुलिस की गश्त भी अच्छे ढंग से नहीं होती। शायद इसी वजह से चोरों को कॉलोनी में वारदात को अंजाम देने में सुविधा रहती है। चोरी के बाद कोतवाल ने उच्च अधिकारियों को इस वारदात के विषय में जानकारी दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।