Garden Reach Shipbuilders Shares Surged 150 Percent in 3 Month hits record high 3 महीने में 150% की तूफानी तेजी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए मिनीरत्न कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garden Reach Shipbuilders Shares Surged 150 Percent in 3 Month hits record high

3 महीने में 150% की तूफानी तेजी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए मिनीरत्न कंपनी के शेयर

मिनीरत्न कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले करीब 3 महीने में 150% चढ़ गए हैं। जहाज बनाने वाली कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 1180.10 रुपये पर थे। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 28 मई 2025 को 2944 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
3 महीने में 150% की तूफानी तेजी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए मिनीरत्न कंपनी के शेयर

भारतीय नौसेना के लिए डिफेंस शिपयार्ड्स और कमर्शियल शिप बनाने वाली कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जहाज कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2944 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक महीने में 1749.40 रुपये से बढ़कर 2900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1148.10 रुपये है।

3 महीने में 150% उछले कंपनी के शेयर
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले करीब 3 महीने में 150 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जहाज बनाने वाली कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 1180.10 रुपये पर थे। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 28 मई 2025 को 2944 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले दो महीने में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 73 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट की तेजी आई है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप बुधवार 28 मई 2025 को 33,110 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:50% टूट सकता है यह बैंक शेयर, 1100 रुपये से अब 550 रुपये का टारगेट

25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला प्रोजेक्ट
मिनीरत्न कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स पिछले दिनों एक इंडियन नेवी प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। कंपनी ने बताया है कि इंडियन नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन कार्वेट बनाने की खातिर वह सबसे कम बोली लगाने वाली (लोएस्ट बिडर) बन गई है। लोएस्ट बिडर को 5 एनजीसी शिप्स का ऑर्डर दिया जाएगा और इस ऑर्डर की वैल्यू 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने हाइलाइट किया था कि ऑर्डर का टोटल साइज 40,000 करोड़ रुपये का हो सकता है, जिसे दो शिपयार्ड कंपनियों के बीच बांटा जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।