कृषि योग्य भूमि के लिए नहीं लगेगा होल्डिंग टैक्स
शहर वासियों को कृषि योग्य भूमि का नहीं देना पड़ेगा होल्डिंग टैक्स : अनंत श्री बंशीधर नगर पंचायतवासियों के लिये राहत भरी खबर है। अब शहरवासियों को कृषि

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्री बंशीधर नगर पंचायतवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब शहरवासियों को कृषि योग्य भूमि के लिए होल्डिंग टैक्स नहीं देना पड़ेगा। ऐसा विधायक अनंत प्रताप देव के प्रयास से संभव हुआ है। विधायक ने उक्त संबंध में विधान सभा के आंतरिक संसाधन समिति के समक्ष मामला उठाया था। उसके बाद नगर विकास विभाग ने पंकज गोयल के नेतृत्व में एक टीम श्री बंशीधर पहुंचकर परिसदन में विधायक के साथ बैठक की। साथ ही कृषि योग्य भूमि पर लगे होल्डिंग टैक्स के बारे में कागजात मांगा। टीम ने बताया कि कृषि योग्य भूमि पर होल्डिंग टैक्स लेने का प्रावधान नहीं है।
विधायक ने बताया कि विधानसभा की आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में उन्होंने होल्डिंग टैक्स के मामले को प्रमुखता से रखा था। उसके बाद समिति के निर्देश पर गठित टीम ने श्रीबंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र पहुंचकर शहरवासियों से कृषि योग्य भूमि से संबंधित लिए जा रहे टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान टीम को कृषि योग्य भूमि का होल्डिंग टैक्स लिए जाने का मामला सही पाया गया है। विधायक ने बताया कि टीम के द्वारा शहर वासियों को आश्वस्त किया गया है कि कृषि योग्य भूमि का होल्डिंग टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नगर पंचायत क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। मौके टीम के अब्दुल वदूद, नवनीत सिंह, जितेंद्र कुमार गुप्ता, नौरांग जोशी के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल, झामुमो के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, राजा सिंह, बंगाली सिंह, सुधीर जायसवाल, सोहन उरांव, शुभम प्रकाश सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।