Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAshok Planting Initiative by Janmanas Kalyaan Samiti Promotes Environmental Awareness
शुभ अवसरों पर पौध लगाने की अपील की
जनमानस कल्याण समिति ने बुधवार को झला, कारचूली में अशोक के पौधों का रोपण किया। समिति के सदस्यों ने सभी शुभ अवसरों पर पौधरोपण करने की अपील की। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्य शामिल हुए।
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 28 May 2025 04:56 PM
जनमानस कल्याण समिति ने बुधवार को झला, कारचूली में अशोक के पौधों का रोपण किया। सदस्यों ने हर शुभ अवसरों पर पौधरोपण करने की अपील की। यहां समिति अध्यक्ष रघुवर नैनवाल, प्रताप सिंह राणा, प्रकाश फुलारा, जगदीश नेगी, अंबादत नेगी, अंबादत कबडाल, पप्पू नेगी, कैलाश खुल्बे, राजेंद्र मनराल, अर्जुन मनराल, भीम मनराज, श्याम मेहरा, लक्ष्मण मेहरा, हरि कंडारी, खेम सिंह, नारायण दत्त आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।