बहन के घर आई महिला के साथ मारपीट, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लोनी के पुष्प विहार कालोनी में 24 मई को एक महिला पर चार लोगों ने हमला किया। महिला के मोबाइल को तोड़कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई...

लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की पुष्प विहार कालोनी में 24 मई को बहन के घर आई महिला के साथ चार लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट की। मारपीट का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला का मोबाइल फोन तोड़कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली सोनिया नगर निवासी हिमांशी सोनी अंकुर विहार थाना क्षेत्र की पुष्प विहार कालोनी में रहने वाली बहन शिखा के घर आई थी। उन्होंने बताया कि वह बहन के साथ प्लाट पर गई थी। इस दौरान मनोज उर्फ लालू, सुरेंद्र धामा उर्फ सुंदर, यासीन मंसूरी, सब्बीर कुरैशी प्लाट पर पहुंचे।
आरोप है कि चारों ने कहासुनी के बाद गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर उनका मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।