chhattisgarh weather monsoon reached bastar orange and yellow alert for rain छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री; 13 दिन पहले ही पहुंचा बस्तर, बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather monsoon reached bastar orange and yellow alert for rain

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री; 13 दिन पहले ही पहुंचा बस्तर, बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट

Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून बस्तर पहुंच चुका है। कुछ दिनों में यह पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो जाएगा। मौसम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 28 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री; 13 दिन पहले ही पहुंचा बस्तर, बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ के लोगों खासकर किसानों के लिए खुशखबरी है। मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून बस्तर पहुंच चुका है। कुछ दिनों बाद पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा। इस बार 10 जून तक मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन 13 दिन पहले 28 मई को ही बस्तर पहुंच गया। इससे पहले साल 2024 में 8 जून को बस्तर में मानसून पहुंचा था। मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधि बनी हुई है। अब मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

वहीं प्री-मानसून के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज में सबसे ज्यादा 80.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ जिले में बारिश के साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है। वहीं धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

नौतपा में पड़ती है भीषण गर्मी, इस बार राहत

मौसम विभाग के मुताबिक आसमान पर बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। नौतपा के चौथे दिन भी बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट है। भीषण गर्मी तो नहीं है, लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी है।

सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.3°C पेण्ड्रा रोड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 °C दुर्ग जिले में दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। लगातार बारिश से भीषण गर्मी का पता नहीं चल रहा है। एक साल पहले मई के महीने में अधिकतम तापमान 47 डिग्री पहुंच गया था।

बलरामपुर-रामानुजगंज में सबसे ज्यादा बारिश

रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बलरामपुर-रामानुजगंज में 80.5 मिमी, सक्ती जिले में 73.5 मिमी, कोरबा में 33.2 मिमी, रायगढ़ में 36.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 32 मिमी, धमतरी में 47 मिमी. नारायणपुर में 37 मिमी, नारायणपुर में 35 मिमी, बीजापुर में 35 मिमी, बस्तर, बीजापुर और कांकेर में 24.1 मिमी, अंबागढ़ चौकी-मोहला मानपुर में 40 मिमी, बलौदाबाजार 30 मिमी, मुंगेली 25.3 मिमी, रायपुर में 24.1 मिमी, महासमुंद में 27 मिमी, जशपुर में 25 मिमी, जांजगीर-चांपा में 24.8 मिमी बारिश हुई है। दुर्ग-बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, सरगुजा आदि जिलों में भी मध्यम बारिश रिकार्ड किया गया है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।