Chandrababu Naidu Thanks PM Modi on NT Rama Rao s 102nd Birth Anniversary चंद्रबाबू ने एनटीआर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChandrababu Naidu Thanks PM Modi on NT Rama Rao s 102nd Birth Anniversary

चंद्रबाबू ने एनटीआर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, जिन्होंने एनटी रामाराव की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। नायडू ने कहा कि एनटीआर की सेवा की विरासत आने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
चंद्रबाबू ने एनटीआर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) संस्थापक एनटी रामाराव (एनटीआर) को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। नायडू ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी, वास्तव में एनटीआर का यह विश्वास हमारा मार्गदर्शन करना जारी रखे हुए है कि समाज एक मंदिर है और लोग भगवान हैं। सेवा की उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गरीबों को सशक्त बनाने और समाज की सेवा करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनटीआर की प्रशंसा की। उन्होंने पोस्ट किया कि उनकी सिनेमाई कृतियां भी दर्शकों को रोमांचित करती रहती हैं।

हम सभी उनसे बहुत प्रेरित हैं। जानेमाने अभिनेता और संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राव ने 1982 में टीडीपी की स्थापना की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।