Tobacco Control Awareness Campaign Launched in Pakur तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देगा जागरूकता रथ, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTobacco Control Awareness Campaign Launched in Pakur

तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देगा जागरूकता रथ

पाकुड़, प्रतिनिधि। तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देगा जागरूकता रथ तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देगा जागरूकता रथ तम्बाकू के दुष्प्रभावों

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 28 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देगा जागरूकता रथ

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों और इसके नियंत्रण के उपायों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इन रथों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

जहां ये ऑडियो और प्रचार सामग्री के माध्यम से आम जनता को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देंगे। यह लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें सहायता प्राप्त करने के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी बताएंगे। उपायुक्त ने जिले के सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और तंबाकू मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।