Crawley and Pope Face True Test Against India Boycott on England Tour खेल : क्रिकेट - क्राउले, पोप की परीक्षा भारत के खिलाफ सीरीज में : बॉयकॉट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCrawley and Pope Face True Test Against India Boycott on England Tour

खेल : क्रिकेट - क्राउले, पोप की परीक्षा भारत के खिलाफ सीरीज में : बॉयकॉट

ज्योफ्री बॉयकॉट के अनुसार, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउले और ओली पोप को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में असली चुनौती मिलेगी। हालाँकि, दोनों ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाए थे, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - क्राउले, पोप की परीक्षा भारत के खिलाफ सीरीज में : बॉयकॉट

क्राउले, पोप की परीक्षा भारत के खिलाफ सीरीज में : बॉयकॉट इंग्लैंड दौरा -दोनों के लिए पिछले कुछ महीने उतार-चढ़ाव भरे रहे -तकनीकी और मानसिक दोनों के प्रभावित कर रही थीं लंदन, एजेंसी। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड के जैक क्राउले और ओली पोप को असली चुनौती भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मिलेगी। हालांकि दोनों ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। खराब रहा प्रदर्शन : क्राउले के लिए पिछले कुछ महीने कठिन रहे हैं।

न्यूजीलैंड में वे संघर्ष करते रहे, जहां उनका औसत नौ से कम रहा। वे सभी छह पारियों में मैट हेनरी के हाथों आउट हुए। पोप के लिए भी 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा। हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 196 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा। इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों क्राउले, बेन डकेट और पोप ने शतक लगाए, जिससे मेजबान टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी छह विकेट पर 565 रन बनाकर समाप्त घोषित की। इंग्लैंड ने यह एकमात्र टेस्ट पारी और 45 रन से जीता था। गेंदबाजी औसत थी : बॉयकॉट ने डेली टेलीग्राफ में बुधवार को अपने कॉलम में लिखा, हम अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि क्राउले और पोप ने अपनी तकनीकी और मानसिक समस्याओं को सुलझा लिया है, जो उनके करियर को प्रभावित कर रही थीं क्योंकि जिम्बाब्वे की गेंदबाजी बहुत औसत दर्जे की थी। बॉयकॉट ने कहा, वे मध्यम गति के गेंदबाज थे, जो क्राउले और पोप की बल्लेबाजी में किसी भी तरह की खामी को उजागर करने के लिए उपयुक्त नहीं थे। हमें भारत के खिलाफ सीरीज तक इंतजार करना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि बेहतर गेंदबाजों के खिलाफ उनमें वास्तव में कोई सुधार हुआ है या नहीं। यह उनके लिए असली परीक्षा होगी और इससे हम बेहतर आकलन कर सकते हैं कि वह अभी किस स्थिति में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।