RBSE 10th result 2025 check by roll number dont bother after getting less marks or fail compartment option राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में मार्क्स कम आने पर परेशान ना हों, फेल होने पर भी हैं विकल्प, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th result 2025 check by roll number dont bother after getting less marks or fail compartment option

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में मार्क्स कम आने पर परेशान ना हों, फेल होने पर भी हैं विकल्प

RBSE 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 4 बजे rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। RBSE 10th result link- इस लिंक पर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में मार्क्स कम आने पर परेशान ना हों, फेल होने पर भी हैं विकल्प

RBSE 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 4 बजे rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। RBSE 10th result link- इस लिंक पर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि पहले इस बात को जान लें कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती है। अगर राजस्थान बोर्ड 10वीं में आपके मार्क्स कम आए हैं, तो निराश हताश होने की बजाए विचार करें कि कहां कमी रह गए। रिजल्ट सब कुछ नहीं है। एक रिजल्ट आपकी कामयाबी का फैसला नहीं कर सकता। आपको इसके आगे के विकल्प को देखना चाहिए और इससे सीख लेते हुएअब भविष्य की तैयारी के लिए जुटना चाहिए। ऐसे छात्र जिनका रिजल्ट उनके मन मुताबिक न आया हो या वे अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे संवीक्षा के माध्यम से अपनी कॉपी की रोटटलिंग करवा सकेंगे।

RBSE 10th Result 2025: रीएग्जामिनेशन का मौका नहीं
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड में आपको रीएग्जामिनेशन का मौका नहीं मिलता है। अगर आप एक विषय में फेल हैं, या दो विषय में फेल हैं, तो आपको कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका मिलेगा। अगर दो से अधिक विषयों में फेल हैं, तो एमपी बोर्ड की तरह री एग्जामिनेशन या सेकेंड चांस का प्रावधान नहीं है। दो से अधिक विषयों में फेल होने पर आपको अगले साल ही परीक्षा देने का मौका मिलेगा। राजस्थान बोर्ड एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल हो पास होकर अपना साल बर्बाद होने से बचाने का मौका देता है। कंपार्टमेंट के लिए फॉर्म कुछ दिनों बाद स्कूल से ही मिलेंगे, आप आसानी से फॉर्म भरकर आप कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ऑरिजनल मार्कशीट विद्यार्थियों को कुछ दिनों बाद स्कूल से मिलेगी। आज केवल प्रोविजनल मार्कशीट मिलेगी। जब तक ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल से नहीं मिलती, तब तक प्रोविजनल मार्कशीट यानी इंटरनेट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही हर जगह काम आएगी।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर से कैसे दखें

RBSE 10th Result 2025 Live: डिजिलॉकर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके अलावा आप digilocker.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां अपने मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और आधार नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट लिंक पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।