भुगतान को लेकर भिड़े प्रधान प्रतिनिधि व ठेकेदार
Gauriganj News - बरेहटी ग्राम सभा में गौशाला निर्माण के भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार के बीच बीडीओ कार्यालय पर मारपीट हुई। घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया और...

जामो। संवाददाता विकास खंड के बरेहटी ग्राम सभा में चल रहे गौशाला निर्माण के भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार के बीच ब्लाक कार्यालय पर बीडीओ के सामने ही जमकर मारपीट हुई। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं बीडीओ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। बुधवार को ग्राम सभा बरेहटी के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश पाण्डेय अपने भाई अंकित कुमार पांडेय के साथ बीडीओ कार्यालय गए थे। वहीं बरेहटी में गौशाला निर्माण करा रहे ठेकेदार हनुमान प्रसाद मिश्र व उनके पक्ष के अंकित पांडेय भी गए थे।
जहां दोनों पक्षों के बीच गौशाला निर्माण के भुगतान को लेकर विवाद शुरू हो गया। बीडीओ विजयंत सिंह के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने दोनों पक्षों को छुड़ाने का प्रयास किया तो बाहर गाड़ी के पास जाकर दोनों पक्ष भिड़ गए। बीडीओ ने फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चारों आरोपियों को पकड़कर थाने लाई। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों पर शांति भंग की धाराओं में केस दर्जकर एसडीएम कोर्ट भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि बरेहटी की प्रधान श्यामा सरोज हैं। जिनका कार्य ओम प्रकाश पांडेय देखते हैं। लोगों की मानें तो गौशाला निर्माण में कमीशान को लेकर मारपीट की घटना हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।