Tragic Accident on Agra-Itawa Highway Claims Life of 20-Year-Old तेज रफ्तार वाहन ने कार को रौंदा, चालक की मौत , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTragic Accident on Agra-Itawa Highway Claims Life of 20-Year-Old

तेज रफ्तार वाहन ने कार को रौंदा, चालक की मौत

Mainpuri News - बरनाहल। इटावा-आगरा हाइवे पर करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट तेज रफ्तार वाहन ने कार को रौंद दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 28 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार वाहन ने कार को रौंदा, चालक की मौत

इटावा-आगरा हाइवे पर करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट तेज रफ्तार वाहन ने कार को रौंद दिया। जिससे कार सवार 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना से ग्रामीण भी शोक में डूब गए हैं। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम तिरकारा दौलतपुर निवासी 20 वर्षी सनी पुत्र अनिल कुमार बघेल अपनी हुंडई कार से जसवंतनगर जा रहा था।

जैसे ही वह गांव से करहल-इटावा हाइवे पर मीठेपुर के निकट खेड़ा धौलपुर पुल पर पहुंचा तभी सामने से आए तेज रफ्तार वाहन ने कार में टक्कर मार दी। तेज धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मीठेपुर चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना की कोई तहरीर नहीं आयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।