Corona panic increased in UP after Lucknow two infected found in Varanasi isolated at home यूपी में कोरोना की दहशत बढ़ी, लखनऊ के बाद वाराणसी में मिले दो संक्रमित, घरों पर किए गए आइसोलेट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCorona panic increased in UP after Lucknow two infected found in Varanasi isolated at home

यूपी में कोरोना की दहशत बढ़ी, लखनऊ के बाद वाराणसी में मिले दो संक्रमित, घरों पर किए गए आइसोलेट

यूपी में राजधानी लखनऊ के बाद वाराणसी में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। दोनों मरीज बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं। पिछले दिनों दोनों कही बाहर घूमने गए थे। फिलहाल दोनों को घरों पर आइसोलेट कर दिया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में कोरोना की दहशत बढ़ी, लखनऊ के बाद वाराणसी में मिले दो संक्रमित, घरों पर किए गए आइसोलेट

यूपी में कोरोना की दहशत बढ़ गई है। राजधानी में एक मरीज मिलने के बाद बुधवार को वाराणसी में कोरोना के दो मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों मरीजों को उनके घरों पर आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना से संक्रमित पाए गए दोनों मरीज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रयोगशाला कर्मचारी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दोनों व्यक्ति बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं और दोनों ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी, जिससे संक्रमण की संभावना है।

डॉ. चौधरी ने कहा फिलहाल दोनों को उनके घरों पर आईसोलेट कर दिया गया है। धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है।

सीएमओ ने कहा कि संभावित मामलों से संबंधित आंकड़ों को यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूडीएसपी) पर रिपोर्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामलों से एकत्र किए गए नमूनों को जांच के लिए बीएचयू की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं, इसके मद्देनजर अधिकारियों को निगरानी रखने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी कानपुर को देंगे 21 हजार करोड़ की सौगात, सीएम योगी ने परखीं तैयारियां

इससे पहले राजधानी लखनऊ में करीब डेढ़ साल बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज सामने आया था। मरीज दूसरे राज्य से धार्मिक यात्रा कर लौटा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर परिवारीजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान हुई जांच में मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। मरीज अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी भी दी जा चुकी है। लखनऊ और वाराणसी में मामले मिलने के बाद यूपी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच के निर्देश सभी अस्पतालों को दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:जौनपुर में लगातार तीसरे दिन मर्डर, बीफार्मा छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या

बताया जाता है कि लखनऊ में मिला मरीज आशियाना निवासी बुजुर्ग (60) उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर गए थे। वहां से घर लौटे तो 14 मई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवारीजनों ने इलाज के लिए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद बुजुर्ग मरीज को छुट्टी देने से पहले उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने क्लोज कांटैक्ट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। साथ ही परिवारीजनों को भी अलर्ट रहने और दवा खाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले 10 जनवरी 2024 को लखनऊ को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |