B Ed Entrance Exam to be Held at Four Centers in Amethi with 1910 Candidates चार केंद्रों पर दो पालियों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsB Ed Entrance Exam to be Held at Four Centers in Amethi with 1910 Candidates

चार केंद्रों पर दो पालियों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

Gauriganj News - अमेठी में बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी रविवार को चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 1910 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 28 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
चार केंद्रों पर दो पालियों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

चार केंद्रों पर दो पालियों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा 1910 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा अमेठी। संवाददाता बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी रविवार को जिले के चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 1910 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रत्येक दो केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज व श्री रणंजय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में 500 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जबकि श्री रणंजय इंटर कॉलेज में 450 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

वहीं अमेठी क्षेत्र में आरआरपीजी कॉलेज तथा रणवीर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। आरआरपीजी कॉलेज में 510 तथा रणवीर इंटर कॉलेज में 450 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि डीआईओएस को परीक्षा का नोडल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दो विद्यालय पर एक एसडीएम को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर नायब तहसीलदार स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में रहेंगे। शासन से भी परीक्षा के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।