PM Modi to Inaugurate Kanpur Metro Underground Section on May 30 31 मई से सुबह छह से रात 10 बजे तक मिलेगी मेट्रो, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPM Modi to Inaugurate Kanpur Metro Underground Section on May 30

31 मई से सुबह छह से रात 10 बजे तक मिलेगी मेट्रो

Kanpur News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दिन मेट्रो नयागंज से आईआईटी तक जाएगी, जबकि यात्री सेवा 31 मई से सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 28 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
31 मई से सुबह छह से रात 10 बजे तक मिलेगी मेट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शहर आकर कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। सीएसए समारोह स्थल से पीएम के बटन दबते ही नयागंज स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं, यात्रियों के लिए यह सेवा 31 मई से सुबह छह बजे से शुरू होगी। कानपुर सेंट्रल और आईआईटी से सुबह छह बजे मेट्रो मिलेगी और रात 10 बजे तक चलती रहेगी। यूपीएमआरसी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज तक पांचों मेट्रो स्टेशन के भूमिगत सेक्शन का सफर सवा पांच मिनट में पूरा हो जाएगा। हर स्टेशन पर मेट्रो एक मिनट में पहुंच जाएगी और 25 सेकेंड के लिए रुककर अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी।

मेट्रो के सेंट्रल स्टेशन से सुबह छह बजे चलकर आखिरी मेट्रो स्टेशन चुन्नीगंज पर ट्रेन सुबह छह बजकर पांच मिनट 15 सेकेंड पर पहुंचेगी और 25 सेकेंड रुककर मोतीझील स्टेशन के लिए रवाना होगी। उद्घाटन के दिन मेट्रो नयागंज से आईआईटी तक जाएगी। अंडरग्राउंड स्टेशनों पर तो उस दिन नहीं रुकेगी लेकिन मोतीझील से आईआईटी तक इस ट्रेन पर यात्री बैठेंगे या नहीं, यह बाद में तय किया जाएगा। यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे जो ट्रेन नयागंज से आईआईटी तक जाएगी। यात्री सेवा अगले दिन 31 मई से सुबह छह बजे से शुरू होगी और रात 10 बजे तक रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।