तीसरे बड़े मंगल पर बजरंग बली के जयकारे लगाती भीड़ उमड़ी, हनुमान मंदिरों में गर्मी से निपटने के ये इंतजाम
नौतपा के बीच तीसरे बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों अटूट विश्वास, आस्था के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भोर में चार बजे से ही प्रमुख हनुमान मंदिरों में भक्त दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुलभ और सुगम दर्शन के लिए सभी मंदिरों में गर्मी से बचाव के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं।

नौतपा के बीच तीसरे बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों अटूट विश्वास, आस्था के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भोर में चार बजे से ही प्रमुख हनुमान मंदिरों में भक्त दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुलभ और सुगम दर्शन के लिए सभी मंदिरों में गर्मी से बचाव के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। कहीं कूलर पंखे तो कहीं श्रद्धालुओं के लिए फर्श पर मैट, तंबू कनात लगाए गए हैं। विशाल भंडारों में पूजन-अर्चना, आराधना के बीच ठंडा पानी, आइसक्रीम, कुल्फी, पना, शरबत आदि की व्यवस्था की गई है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु और अलीगंज मंदिर में भीड़ व्यवस्थित रखने के लिए सेवादार लगाए गए हैं। मैट, तंबू, कनात लगाकर धूप से बचाव की तैयारी है। हजरतगंज स्थित श्री हनुमंत धाम में सुबह से भक्तों के लिए भजन बजे। प्रसाद वितरण किया जा रहा है। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सड़क पर जाम रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद है।
अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में मंदिर समिति की ओर से सुबह बाल भोग के बाद अब दोपहर में मुख्य भंडारा व शर्बत भंडारा लगया जा रहा। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव व रिटायर आईपीएस राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पर्यटन विभाग व ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से एआई कैमरों से भक्तों की गणना की जा रही है। हनुमान सेतु के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे तक भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन पूजन होगा।
14 स्थानों पर डायवर्जन
- सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनिया रेलवे क्रासिंग, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदराबाग जाएंगे।
- कैसरबाग/हजरतगंज से वाहन सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज ओवरब्रिज, पुरनिया रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुए जाएंगे।
यहां संपर्क करें
एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा आदि के लिए भी यह सहूलियत रहेगी। ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।