पुलिस ने बच्चों को दिये करियर टिप्स
पिथौरागढ़ के SDS राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस ने बच्चों को पाठशाला कार्यक्रम के तहत जागरूक किया। मुख्य वक्ता सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी ने करियर विकल्पों और समय प्रबंधन पर जानकारी दी। विद्यार्थियों को...
पिथौरागढ़। नगर के एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने बच्चों को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। और उन्हे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय प्रबंधन,एकाग्रता और निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन,नशा मुक्ति,साइबर अपराधों से बचाव,बाल अपराध की रोकथाम तथा मानव तस्करी के प्रति भी सचेत किया। यातायात निरीक्षक अयूब अली ने भी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।