पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sambhal News - बहजोई। पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया है।

पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 29 जुलाई 2024 की सुबह वह अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ गांव से दवा लेने जा रही थी। रास्ते में आरोपी युवक उसकी बेटी को कार में खींचकर अपने साथ ले गया था। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे आरोपी शिंकू निवासी जिला रायबरेली को एसएसआई रविंद्र सिंह ने गांव भरथरा स्थित ईंट भट्टे के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।