कानपुर में अचानक सक्रिय हुईं एजेंसियां, एयरपोर्ट के 3 किमी के दायरे में वेरिफिकेशन; जमा करा रहे असलहे
केरी एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे में संदिग्धों का सत्यापन शुरू हो गया है। लोगों से लांग रेंज असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारकों को चिन्हित कर अब तक 20 लोगों से शस्त्र जमा करवा लिए हैं। वहीं बाकी बचे लोगों पर भी सख्ती की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर यूपी के कानपुर शहर में खुफिया एजेंसियां अचानक से अलर्ट मोड पर आ गई हैं। चकेरी एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे में संदिग्धों का सत्यापन शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोगों से लांग रेंज असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारकों को चिन्हित कर अब तक 20 लोगों से शस्त्र जमा करवा लिए हैं। वहीं बाकी बचे लोगों पर भी सख्ती की जा रही है। इस तीन किलोमीटर की सीमा में संदिग्ध लोगों और घरों में जांच भी की जा रही है। खुफिया इनपुट के आधार पर निगरानी चल रही है।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि लांग रेंज वाले असलहे जमा कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही संदिग्धों का सत्यापन भी किया जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी का 30 मई को कानपुर आने का कार्यक्रम है। वह चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान पर जनसभा करेंगे और 21 हजार करोड़ की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार सुबह मुख्य सचिव और डीजीपी हेलीकॉप्टर से कानपुर पहुंचे और सीएसए का जायजा लिया। जनसभा स्थल पर पंडाल, मंच के साथ पार्किंग, जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बैठने आदि वाली जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया।
विवि में बन रहे पांच हेलीपैड, 25 पार्किंग
डीएम ने मुख्य सचिव को बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए विवि में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। कुलपति कार्यालय के सामने बने तीन हेलीपैड पीएम को लेकर रिजर्व रहेंगे। जनसभा स्थल के सामने मैदान में दो नए हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। 25 पार्किंग बनाई जा रही हैं जिसमें 1000 बस, 1000 कार और दोपहिया खड़े होंगे। पीएम की सुरक्षा में 13 एसपी, 17 एडीशनल एसपी, 58 डीएसपी, 92 इंस्पेक्टर, 688 उपनिरीक्षक, 1007 कांस्टेबल और 16 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।
मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिया ये आदेश
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। एसपीजी और एनएसजी के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा घेरा मजबूत करें पर राहगीरों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, यातायात व्यवस्था बाधित न करें। गर्मी को देखते हुए पानी का विशेष इंतजाम किया जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाएं।
एंबुलेंस, डॉक्टर और दवाओं का रखें इंतजाम
मनोज कुमार सिंह ने एचबीटीयू स्थित संयुक्त आयुक्त, उद्योग कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारी की बारीकी से समीक्षा की। कहा, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, मोबाइल ट्वायलेट तथा स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। गर्मी को देखते हुए एंबुलेंस, चिकित्सक और दवाओं का विशेष इंतजाम रखें।