Kanpur main ajab gajab in parking dispute chewed off society secretary s nose after drunk bitten off youth s ear अजब-गजब: पार्किंग के झगड़े में सोसाइटी सचिव की चबा डाली नाक, शराब के नशे में काटा युवक का कान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsKanpur main ajab gajab in parking dispute chewed off society secretary s nose after drunk bitten off youth s ear

अजब-गजब: पार्किंग के झगड़े में सोसाइटी सचिव की चबा डाली नाक, शराब के नशे में काटा युवक का कान

सचिव वहां पहुंचे तो पार्किंग के पचड़े में लोगों ने उन्हें पीट दिया। एक युवक ने सचिव की नाक के आगे का हिस्सा दांत से चबा डाला। वहीं सुभाषनगर मोहल्ले में दो भाइयों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका कान काट दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरTue, 27 May 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
अजब-गजब: पार्किंग के झगड़े में सोसाइटी सचिव की चबा डाली नाक, शराब के नशे में काटा युवक का कान

यूपी के कानपुर जिले में दो अजब-गजब घटनाएं घटीं। एक घटना शहर में पढ़े लिखे लोगों के बीच हुई जिसमें पार्किंग के पचड़े में सोसायटी सचिव की नाक दांतों से एक फ्लैट मालिक ने काट डाली तो दूसरी घटना ग्रामीण में नशेबाजों के बीच हुई, जिसमें शराब के सुरूर में मोहल्ले के लड़कों ने एक युवक का कान चाकू से काट डाला। दोनों घटनाओं में एफआईआर हो गई है। पुलिस अभी जांच में जुटी है।

मंधना के नारामऊ स्थित रतन प्लेनेट में कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ तो युवक ने सोसायटी के सचिव की नाक ही दांतों से चबा डाली। जख्मी सचिव को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिठूर थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे के किनारे मिली यूपी पुलिस के दरोगा की लाश, दौड़ पड़े अफसर

सचिव की नाक ही दांतों से चबा डाली

रतन प्लेनेट के ए ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में रूपेश सिंह यादव रहते हैं। वह इस सोसाइटी में सचिव के पद पर तैनात हैं। इसी सोसाइटी के डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1505 में क्षितिज मिश्रा रहते हैं। रविवार की शाम को इनकी पार्किंग में किसी ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। क्षितिज ने सचिव को फोन किया और गाड़ी हटवाने के लिए कहा। इस पर सचिव ने कहा कि गार्ड को भेजकर वह उनकी पार्किंग से गाड़ी हटवा रहे हैं। क्षितिज ने सचिव को कहा कि मौके पर आएं, दूर से बात न करें। वहां क्षितिज के साथ पहले से चार युवक मौजूद थे। सचिव वहां पहुंचे इन लोगों ने उन्हें पीट दिया। क्षितिज ने सचिव की नाक के आगे का हिस्सा दांत से चबा डाला। नाक से खून बहने लगा तो सचिव की हालत बिगड़ गई।

थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

उन्हें फौरन रीजेंसी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। सचिव के बेटे प्रशांत यादव ने बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, धोखाधड़ी का 1 और केस दर्ज

शराब के सुरूर में काटा कान

सुभाषनगर मोहल्ले में दो भाइयों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका कान काट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। सुभाष नगर मोहल्ले के पीड़ित अकरम खान का आरोप है कि 24 मई को वह एक गेस्ट हाउस के पास अपने साथी शाहरूख के साथ बैठे थे। उसी समय राजीव नगर मोहल्ले के उस्मान और सुल्तान चाकू लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे। विवाद बढ़ा तो ललकारते हुए चाकू से हमला कर उनका एक कान काट लिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों को आता देख दोनों यह धमकी देते हुए वहां से भाग निकले कि अगली बार चाकू सीधे पेट में घोंपकर हत्या कर देंगे। पीड़ित और उसका परिवार डरा हुआ है। इंस्पेक्टर बिल्हौर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |