body of a up police sub inspector found on side of national highway his motorcycle lying nearby officers rushed to spot नेशनल हाईवे के किनारे मिली यूपी पुलिस के दरोगा की लाश, पास में पड़ी थी मोटरसाइकिल; दौड़ पड़े अफसर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbody of a up police sub inspector found on side of national highway his motorcycle lying nearby officers rushed to spot

नेशनल हाईवे के किनारे मिली यूपी पुलिस के दरोगा की लाश, पास में पड़ी थी मोटरसाइकिल; दौड़ पड़े अफसर

जिस दरोगा की लाश मिली है उनका नाम जितेंद्र सिंह था। वह ललितपुर की बिरधा चौकी के इंचार्ज थे। घटनास्थल ललितपुर कोतवाली सदर के अंतर्गत आता है। यहां से गुजर रहे राहगीरों को ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शव और एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखाई दी।

Ajay Singh संवाददाता, ललितपुरTue, 27 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
नेशनल हाईवे के किनारे मिली यूपी पुलिस के दरोगा की लाश, पास में पड़ी थी मोटरसाइकिल; दौड़ पड़े अफसर

यूपी के ललितपुर में नेशनल हाईवे के किनारे यूपी पुलिस के दरोगा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिलने की सूचना पर जिले में हड़कंप मच गया है। एसपी मोहम्मद मुश्ताक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिस दरोगा की लाश मिली है उनका नाम जितेंद्र सिंह था। वह ललितपुर की बिरधा चौकी के इंचार्ज थे। घटनास्थल ललितपुर कोतवाली सदर के अंतर्गत आता है। यहां से गुजर रहे राहगीरों को ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) के किनारे शव और एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखाई दी। लोगों ने पास जाकर देखा तो पिस्टल, पानी की बोतल और हेलमेट दिखाई पड़ा।

ये भी पढ़ें:महिलाओं, बुजुर्गों, छात्राओं को थाने जाने की जरूरत नहीं, पिंक बूथ पर होगा ये काम

थोड़ी ही देर में कुछ लोगों ने उनके बिरधा चोकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह होने की आशंका जाहिर की। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। दरोगा की लाश नेशनल हार्हवे के किनारे पड़ी होने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस कर्मियों ने जिले के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें:IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, धोखाधड़ी का 1 और केस दर्ज

सूचना मिलते ही एसपी मोहम्मद मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। इन अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया और चौकी इंचार्ज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज बिरधा चौकी की ओर जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस अफसरों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। चौकी इंचार्ज की संदिग्ध मौत की गहनता से जांच की जा रही है। घटना के सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है। दरोगा की इस तरह मौत की घटना ने क्षेत्र के ग्रामीणों को भी हैरत में डाल दिया है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दरोगा की जान कैसे गई?

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |