पहलगाम में आतंकियों के हमले के विरोध में जलालाबाद में प्रदर्शन
Shahjahnpur News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में टूरिस्टों की मौत के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा,...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले के कारण टूरिस्टों की मौत के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार पैगाम हैदर को दिया है। बजरंग दल कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हरिओम कौशल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता तहसील परिसर पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार पैगाम हैदर को सौंप कर आतंकियों के एनकाउंटर एवं जम्मू कश्मीर में हिंदू यात्रियों के लिए प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित कर मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद करने के कहा है। ज्ञापन में कहा कि,धार्मिक आधार पर की गई हिंसा को राष्ट्र द्रोह, देश में चल रहे मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस अवसर पर प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह, जिला अध्यक्ष हरिओम कौशल, पंकज गुप्ता, कमलेश यादव, प्रशांत तिवारी, वीरेंद्र प्रताप, सुमित गुप्ता, मनोज राजपूत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।