अवैध फैक्ट्री में लापरवाही के चलते हुआ था विस्फोट
Meerut News - मेरठ के भावनपुर में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे चार लोग झुलस गए। फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और यहां आग से बचाव के कोई साधन नहीं थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा...

मेरठ। भावनपुर के जयभीमनगर संजय नगर कॉलोनी में फैन-बॉक्स और स्विच बोर्ड बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में लगी आग को लेकर फायर टीम ने जांच पूरी कर ली है। फैक्ट्री में मौजूद भट्ठी में गैस रिसाव के कारण आग लगी और तेज धमाके से भट्ठी का गेट उड़ गया था। इसी के चलते दीवार भी टूट गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने हादसे को लेकर इन्हीं कारण का खुलासा किया है। दूसरी ओर, फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी और यहां आग से बचाव का कोई साधन भी नहीं था। इसके अलावा भावनपुर थाने में इस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भावनपुर क्षेत्र के जयभीमनगर स्थित संजय विहार कॉलोनी में सोमवार दोपहर स्विच-बोर्ड के लोहे के बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री में एलपीजी से चलने वाली भट्ठी के द्वारा काम कराया जाता था। सोमवार को इसी फैक्ट्री में लगाई गई भट्ठी में धमाका हुआ और आग लगी थी। फैक्ट्री में दो महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए थे। इसके बाद पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद आग काबू की गई। इस पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक सुमित गुप्ता के खिलाफ भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर फायर टीम ने भी घटना को लेकर जांच पूरी कर ली है। जांच में खुलासा हुआ है कि फैक्ट्री अवैध रूप से करीब चार तीन-चार साल से संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री को लेकर एनओसी नहीं ली गई थी और कोई फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं लगाए थे। इसके अलावा ये भी पता चला कि जिस भट्ठी को एलपीजी से चलाया जाता था, उसमें घटना के समय गैस लीक हुई थी। इसी दौरान काम करने वाले कर्मचारी ने आग लगाकर भट्ठी को चलाने का प्रयास किया। चूंकि अंदर गैस रिसाव ज्यादा हो गया था तो गैस तेज धमाके के साथ जली और विस्फोट हो गई। इसी के चलते धमाका हुआ था और भट्ठी भट गई थी।
रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया कि आग भट्ठी के आसपास रखे सामान में लग गई थी। हालांकि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बिल्डिंग को क्षति विस्फोट के कारण हुई। वहीं, जो चार लोग झुलसे थे, वो भी विस्फोट के साथ बाहर निकली लपटों के कारण झुलसे थे। इस रिपोर्ट को डीएम-एसएसपी को भेजा गया है। वहीं, दूसरी ओर आरोपी के खिलाफ भावनपुर थाने में जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उस पर भी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
--------------------------------
फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर जांच की जा रही थी। भट्ठी में गैस लीक होने से आग लगी और विस्फोट हुआ। इसी के चलते हादसा हुआ था।
मनु शर्मा, सीएफओ हापुड़/लिंक अफसर मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।