भीषण आग व धुएं के गुब्बार से दो घंटे बाधित रहा मुख्य मार्ग
Kushinagar News - बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार के दक्षिणी छोर पर लगी आग के चलते कप्तानगंज -पिपराइच मुख्य मार्ग पर आवागमन दो घंटे तक बा

बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार के दक्षिणी छोर पर लगी आग के चलते कप्तानगंज -पिपराइच मुख्य मार्ग पर आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा। दमकल, पीआरवी व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका और एक भीषण अग्निकाण्ड होते-होते बचा।
बुधवार को चार बजे पटेल राइस मिल के बगल में यकायक बहुत तेज धुआं और लपटें उठने लगी। बाजार का दिन होने के नाते जल्द ही लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और आग पर काबू पाने का सफल प्रयास करने लगे। तभी दमकल और पीआरबी पुलिस की दो गाड़ियां भी पहुंच गई और आग बुझाने लगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगल में खुली कबाड़ की दुकान के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण ही आग भड़क उठी, क्योंकि पिछले साल कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगी थी और उसके अधजले टायरों को कबाड़ी ने सड़क के किनारे फेंक दिया था। आग उसी फेकें गये टायरों के ढेर में लगी और देखते देखते विकराल रूप धारण कर ली। इससे आवागमन बन्द हो गया। दक्षिणी छोर पर लगी आग के चपेट में दो-पेट्रोल पम्प और दो राइस मिलें आ सकती थी, लेकिन लोगों की सक्रियता, दमकल व पुलिस की तत्परता ने एक बड़े हादसे को बचा लिया गया। आग बुझाने में पूर्व प्रधान श्रीनिवास गुप्त, दुर्गेश कन्नौजिया, महेन्द्र नाथ पटेल, प्रद्युम्मन सिंह, जितेन्द्र साहनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।