Missing Teen Found by Police After Four Months Reunited with Family किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMissing Teen Found by Police After Four Months Reunited with Family

किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

Shahjahnpur News - चार माह पहले घर से गायब हुए 13 वर्षीय किशोर अजीत को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। किशोर ने परिजनों से नाराज़ होकर घर छोड़ा था। पुलिस ने उसकी तलाश की और उसे झारखंड मडाला से पकड़ा। किशोर की घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

चार माह पूर्व गायब हुए किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक किशोर परिजनों से नाराज़ होकर घर से चला गया था। गांव मुड़िया चक के नन्हें का पुत्र अजीत 13 वर्ष विगत 21 दिसंबर को गायब हो गया था। उसका कोई सुराग न लगने पर पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर बरामद करने की मांग की थी। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। उसकी लोकेशन झारखंड मडाला में मिल रही थी। मंगलवार देर शाम पुलिस ने मुखबिर ने किशोर के कस्बे में चौराहे पर होने की सूचना दी। पुलिस टीम ने मेन चौराहा पर खड़े टीशर्ट और पैंट पहने किशोर को थाने लाकर नाम पता पूछा। किशोर के नाम पते की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया। जरुरी औपचारिकता के बाद किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में परिजनों से किसी बात पर नाराज़ होकर किशोर घर से चला गया था। घर की याद आने पर लौट आया। किशोर के मिल जाने से परिजन खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।