एंबुलेंस की देरी पर परिजनों ने किया हंगामा
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में एक हादसे में घायल युवक के लिए एंबुलेंस आने में देरी के कारण परिजनों ने हंगामा किया। इंद्रजीत यादव, जो गंभीर रूप से घायल हुआ था, को डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस मिली। परिजनों का आरोप था कि घायल...

रानीगंज। हादसे में घायल के लिए एंबुलेंस आने में देरी से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची तब हंगामा थमा और घायल को मेडिकल कॉलेज ले गए। रानीगंज थानाक्षेत्र के सराय सुल्तानी गांव निवासी लाल यादव का 25 वर्षीय बेटा इंद्रजीत यादव बुधवार को चिरकुट्टी बाजार से घट लौट रहा था। प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही कार की टक्कर से वह बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस आने में देर होने से परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि घायल की हालत ज्यादा गंभीर है और एंबुलेंस आने में और विलंब कर रही है। कई बार एंबुलेंस मुख्यालय पर फोन करने के बाद एम्बुलेंस ट्रामा सेंटर नहीं पहुंची थी। डॉक्टर के रेफर करने के करीब डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। तब मामला शांत हुआ। इस दौरान लोग चर्चा करते रहे कि अक्सर एंबुलेंस आने में देर हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।